चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के हर पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत में लगे शिविर में विभिन्न गांवों के मजदूर पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. प्रखंड के लोधाशोली पंचायत भवन में मनरेगा शिविर में एसडीओ सत्यवीर रजक, बीडीओ देवलाल उरांव और सीओ जयवंती देवगम पहुंचकर मजदूर और ग्रामीणों से बातकर समस्याओं से अवगत हुए. मौके पर पंचायत सचिव तारणी प्रसाद महतो, रोजगार सेवक श्यामपद सिंह से कहा कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के नाम जॉब कार्ड बनाए और हर गांव में योजना का संचालन कर मजदूरों को रोजगार दे. मौके पर पंचायत भवन में तेजस्विनी के तहत दी जा रही प्रशिक्षण का पदाधिकारी ने अवलोकन किया और असंतोष जताते हुए सुधार करने की बात कही है. मौके पर मुखिया मंजु टुडू, पंसस यशोदा गोप, उप मुखिया विजय मुर्मू, स्वंय सेवक जगदिश गोप, किसान मित्र घनी सिंह, अजय गोप समेत अन्य उपस्थित थे.