
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 10 के बाजपेई नगर निवासी मधुसुदन दास (50) विगत 20 अक्टूबर से लापता है. पत्नी रेखा दास ने थाना में लिखित सूचना दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार मधुसुदन दास 20 अक्टूबर को नीले रंग की टीशर्ट और सफेद रंग का हाफ पेंट पहनकर अपने घर से किसी को कुछ बताएं बगैर निकल गये, उसके बाद घर नही लौटा है. परिजनों ने बताया कि मधुसुदन दास की दिमागी हालत ठीक नहीं है. कहा कि काफी खोजबीन की गई परंतु कुछ पता नहीं चला. उनके लापता होने से परिवार के लोग काफी चिंतित है.
