Jamshedpur rural – चाकुलिया के मिलर्स और व्यापारी मिले विधायक से, यह रखी डिमांड

राशिफल

चाकुलिया : बाजार समिति शुल्क दोबारा लागू किए जाने के विरोध में चाकुलिया मिलर्स एसोसिएशन और व्यापारियों ने रविवार को विधायक समीर महंती को एक ज्ञापन सौंपा. विधायक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बाजार शुल्क के माफ रहने से कृषि उपज की बिक्री में वृद्धि हुई थी और किसानों का कृषि के प्रति उत्साह बढ़ा था. परंतु शुल्क लगाने से कृषि उपज कम कीमत पर बिकेगी. इससे किसानों को नुकसान होगा. इस शुल्क को लगाने से एक देश एक कर की अवधारणा भी आहत होगी. (नीचे भी पढ़ें)

सदस्यों ने कहा कि इस शुल्क के कारण खाद्यान्न वस्तुओं की कीमत बढ़ेगी. इसका नुकसान उपभोक्ताओं को होगा. मौके पर मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार झुनझुनवाला, सचिव विनीत कुमार रुंगटा, गणेश प्रसाद रुंगटा, वासुदेव रुंगटा, भरत कुमार रुंगटा, सुभाष कुमार लोधा,सुमित लोधा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!