खबरJamshedpur-Rural : मंत्री चंपई सोरेन ने किया शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा...
spot_img

Jamshedpur-Rural : मंत्री चंपई सोरेन ने किया शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा का अनावरण, कहा-हेमंत सरकार शहीदों को सम्मान देना जानती है सरकार हर वादा को करेगी पूरा

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कोसाफलिया गांव निवासी शहीद गणेश हांसदा के मूर्ति का अनावरण राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों होना था। किसी कारणवश सीएम का प्रोग्राम स्थगित हो गया सीएम के अनुपस्थिति पर मंत्री चंपई सोरेन शहीद गणेश हांसदा के मूर्ति का अनावरण और शहीद स्मारक स्थल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। सीएम के नहीं आने से शहीद के परिवार मूर्ति अनावरण अस्थल पर नहीं आए कुछ देर इंतजार करने के बाद मूर्ति अनावरण स्थल पर बैठे मंत्री चंपई सोरेन विधायक रामदास सोरेन समीर महंती सविता महतो समेत झामुमो के नेता उठकर मूर्ति अनावरण किया बगैर ही किसी कारणवश बहरागोड़ा की और चले गए। (नीचे भी पढ़ें)

झामुमो नेता और स्थानीय प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद शहीद के परिवार माने करीब शाम 4:00 बजे चंपई सोरेन अपने दल बल के साथ दोबारा शहीद के गांव कोसाफलिया गांव पहुंचे और बांसदा चौक पर नवनिर्मित शहीद गणेश हांसदा की मूर्ति का अनावरण किया। (नीचे भी पढ़ें)

मूर्ति अनावरण के पश्चात मंत्री चंपई सोरेन शहीद के पिता सुखदा हांसदा और मां कापरा हांसदा समेत अन्य अतिथियों ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर सभी ने शहीद गणेश हांसदा अमर रहे,भारत माता की जय का नारा लगाया। इसके पश्चात मंत्री चंपई सोरेन शहीद के घर पहुंचकर परिजनों से मिले और सरकार द्वारा दी गई हर वादे को पूरा करने का आश्वासन दिया। उसके पश्चात मंत्री चंपई सोरेन शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर स्मारक स्थल का उद्घाटन फीता काटकर किया। स्मारक स्थल पर उन्होंने शहीद के माता-पिता के साथ शहीद के याद में एक चंदन पौधा का रोपण किया। मौके पर चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार शहीदों को सम्मान देना जानती है। (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीद के परिवार से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। श्री सोरेन ने शहीद के परिवार को सरकार द्वारा स्वीकृत की गई अंबेडकर आवास के प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कहा कि जल्द ही परिवार के लिए आवास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। मौके पर उपायुक्त, एसएसपी समेत जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ मंत्री चंपई सोरेन समेत अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!