

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की केशरदा पंचायत के बाघराचूड़ा और पुरनापानी गांव के बीच आसनाजोड़ा नाला पर स्वीकृत पुल और गार्डवाल निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत ग्रामीणों ने विधायक समीर महंती से मिलकर की थी. ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक श्री महंती ने कार्यस्थल पर पहुंचकर निरक्षण किया. निरीक्षण के दौरान योजना में कार्य कर रहे मजदूरों ने विधायक से कहा कि उन्हें संवेदक द्वारा कम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. योजना में गुणवत्ता न पाकर और मजदूरों को कम मजदूरी देने पर विधायक भड़क उठे और साइट इंचार्ज को फटकार लगाते हुए योजना में सुधार लाने और मजदूरों को सरकारी दर पर मजदूरी भुगतान करने की बात कही. विधायक ने विभाग के एक्सीक्यूटिव से दूरभाष पर बात कर जांच कर करवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, समीर दास, दीपक सिंह, बापी भालू, आनन्द माहंती, अजय गिरि, नीना महापात्र, मिथुन कर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
