
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड की बालिजुड़ी पंचायत के तरासपुर गांव में टीवीएस केकेसी उद्यान क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल और पातानाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती उपस्थित थे. महंती ने धमसा बजाकर पाता नाच कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक महंती ने आयोजक कमेटी को धन्यवाद दिया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन कर अपनी संस्कृति को संरक्षित करने का सराहनीय कार्य किया है. कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. मेला के आयोजन से समाज में भाईचारा, एक दूसरे से मिलने का एक अवसर देता है. (नीचे भी पढ़ें)
संथाल समाज आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी नेतृत्व टीम को अपने रीति रिवाज को इसी तरह बचाने के लिए और नशा से दूर रहने को कहा तभी समाज का विकास होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हर समय आपके साथ है. कहा कि हेमंत सरकार हर वर्ग के लोगों के उत्थान के प्रति कृत संकल्पित है. सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं पारित की है जो आने वाले समय में इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. मौके पर बहरागोड़ा प्रखंड के झामुमो अध्यक्ष असित मिश्रा, गुड़ाबांदा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, उप प्रमुख देवदत्त गिरी, राश बिहारी साव, आशीष गिरी, बिनोद बागाल, कारिया हेम्ब्रम, साकिला हेम्ब्रम, स्वपन पाल, मांझी सोरेन, चामो हेम्ब्रम, पलास पांडा समेत अन्य उपस्थित थे.