चाकुलिया: चाकुलिया के कुचियाशोली पंचायत के बालीबांध गांव और बड़ामारा पंचायत के पुरनापानी गांव में गुरुवार को डीएमएफटी निधि से स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र भवन मरम्मत कार्य का विधायक समीर महंती ने शिलान्यास किया. मौके पर विधायक श्री महंती ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने दोनों भवनों का मरम्मत कराने के लिए अनुशंसा की थी.(नीचे भी पढ़े)
जिसकी स्वीकृति मिलने पर गुरुवार को शिलान्यास किया गया. कहा की भवन मरम्मत होने से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, बलराम महतो, जगन्नाथ महतो,तपन गोप, भोगेन मुर्मू,मिथुन कर,लोकनाथ महंती, रामदास हेंब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.