बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव के खेजुरडीह टोला निवासी प्रेम चंद सिंह(32) विगत दिनों मोटरसाइकिल से घर लौटने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर केनाल में गिरने से प्रेम चन्द्र सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती मृतक के घर पहुंचकर परिवार से मिलकर सांत्वना दिया. विधायक ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ है, कहा कि परिवार को हर संभव सहयोग किया जाएगा. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान,सांड्रा पंचायत के मुखिया गणेश मुंडा,कमल दत्त,अशोक सेन,राजेन्द्र भद्र, मिथुन कर,पीयूज कुमार,विधुत सरदार समेत अन्य उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]