Jamshedpur rural – चाकुलिया में अग्नि प्रभावित परिवार से मिले विधायक, किया आर्थिक सहयोग

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के सिमांतशोल गांव के शहीद मदन मोहन किस्कू के भाई शोभा राम किस्कू के घर में बीती दोपहर आग लगने से घर समेत सारा समान जलकर खाक हो गया है. घटना तब हुई जब घर पर कोई मौजूद नहीं था. ज्ञात हो कि शोभा राम किस्कू पीडीएस दुकानदार भी है.
सूचना पाकर सोमवार को विधायक समीर महंती गांव पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहयोग किया. विधायक ने इस संबंध में दूरभाष पर प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री आवास देने की बात कही. मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव बलराम महतो, मोहन माईती, राजा बारीक, मिथुन कर, खगेन माईती, अनूप नंदी, सुखेन माईती समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!