
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा महाविद्यालय का शुक्रवार को विधायक सह कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य समीर महंती ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों से परिचय प्राप्त कर सभी के कार्यों को जाना साथ ही समस्याओं को सुन उसके निस्पादन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जो भी मूल भूत सुविधाओं की कमी है, उन्हें दुर करने का प्रयास करेंगे। इस दरमियान डेली वेसिस शिक्षकों को उनके मानदेय भुगतान हेतु निजी स्तर से 25000 रुपए का चेक महाविद्यालय को देकर आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा, प्रो श्याम मुर्मू, बीरबल हेम्ब्रम, झामुमो नेता आदित्य प्रधान, असित मिश्रा, खितिष मुंडा, रासबिहारी साव, अरुण बारीक, आशीष गिरि, सुमित माइती, राजीव गिरि, जदुपति राणा, विशाल बारीक, मिथुन कर, मुन्ना होता, अमित कुईला समेत अन्य लोग उपस्थित थे।