
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरदोह पंचायत की बरानाटा गांव का विधायक समीर माहंती ने दौरा किया। इस दौरान वह ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखना मेरा कर्तव्य हैं और मैं जनता के हर एक सुख-दुख में सहभागी बनकर सदैव उनके बीच रहने का काम करेंगे।अवसर पर ग्रामीणों ने राशन कार्ड में गड़बड़ी, वृद्धा-विधवा पेंशन और आवास योजना से संबंधित अपनी शिकायतें रखी। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सोलर जल मीनार की मांग रखी। विधायक ने जल्द ही अपने निधि से गांव में बोरिंग निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। मौके पर झामुमो जिला सह सचिव धनंजय करुणामय, रुद्र प्रताव महतो, बिरदोह पंचायत अध्यक्ष संजीत सिंह, सचिव विकास महतो, साधु नायक, सुखलाल सोरेन, अमल गोप, करण हांसदा, मिथुन कर, संजीवन नायक, सुसनी नायक, चंद्रमोहन नायक समेत अन्य उपस्थित थे।