
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड में विधायक रामदास सोरेन के निर्देश पर बेनासोल पंचायत के जंगल के बीच बसे सोहदा गांव के वीरटोला में विगत एक वर्ष से ठप पड़े एक मात्र चापाकल और जानुमटांडी गांव में तीन चापाकल की झामुमो नेताओं ने मरम्मत कराई. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों ने गांव पहुंचकर ठप पड़े चापाकल की मरम्मत की. चापाकल की मरम्मत होने से लोगों में खुशी की लहर देखी गई. ग्रामीणों ने विधायक रामदास सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया था. जिसके बाद विधायक रामदास सोरेन ने त्वरित ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए चापाकल ठीक कराया. वही जानुमटांडी गांव में पांच चापाकल महीनों से ठप है. केवल 1 चापाकल पर पेयजल के लिए 200 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे थे. ग्रामीणों ने विधायक से चापाकल की मरम्मत करवाने की मांग की थी, जिसपर पहल करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने गांव में ठप पड़े तीन चापाकल का मरम्मत करवाया है. मौके पर सोहदा के ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम, टोला प्रधान सिदो मुर्मू, वार्ड सदस्य कारु मुर्मू,राजेश मुर्मू, दुखुराम सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.