बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत के परासिया गांव में आदिम खेरवाल जुमीद गंवता क्लब के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती उपस्थित थे. विधायक ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेसीबी चाकुलिया एकादश और बीएचके मुढ़ाल के बीच खेला गया. प्रतियोगिता पर चाकुलिया एकादश ने कब्जा जमाया. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री महंती ने कहा कि फुटबॉल लोकप्रिय खेल है.(नीचे भी पढ़े)
खेल से आपसी एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. कहा कि खेल हमें अनुशासन का पाठ सिखाती है. युवा अनुशासन में रहकर खेल को एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगा. मौके पर विजेता टीम को 8 हजार और उप विजेता टीम को 6 हजार और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हांसदा, प्रखंड सचिव गुरुचरण मांडी, निनि मोहंती, मुखिया पानसौरी हांसदा, पंचायत समिति सदस्य रबीन मुंडा, मिथुन कर, कमेटी सदस्य सनातन सोरेन, जुमीद हांसदा, बुधराई सोरेन, कुनाराम हांसदा, राजीव सोरेन, होपना सोरेन, राम सिंह मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.