
गुड़ाबांधा : बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती रविवार को देर शाम गुड़ाबांदा प्रखंड की बनमाकड़ी पंचायत के स्वर्गछिड़ा गांव पहुंचकर गांव निवासी खकन सिंह के घर में विगत दिनो आग लगने से घर समेत सारा समान जलकर राख हो गया था. सूचना पाकर विधायक गांव पहुंचकर अग्नि प्रभावित परिवार से मिलकर आर्थिक सहयोग किया. विधायक ने अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर जल्द से जल्द पीएम आवास दिलाने की बात कही. वही चाकुलिया प्रखंड की चंदनपुर पंचायत के शाकाभांगा गांव निवासी हिन्दू सोरेन के घर में आग लगने से घर समेत सारा समान जल कर राख हो गया था, सूचना पाकर विधायक गांव पहुंचकर परिवार को कंबल, तिरपाल और नगद रुपये देकर आर्थिक सहयोग किया.विधायक ने दूरभाष पर बीडीओ सह सीओ देवलाल उरांव से बात कर सरकारी सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,जिला परिषद बेलबति मुर्मू,उप प्रमुख देवदत्त गिरी,तड़ो किस्कू,बिरवाल बेरा, मनोज जेना,रिंकू प्रधान,बिनोद बगाल,डोमन चन्द्र माझी, समीर दास, मुखिया दाखिन किस्कु, दशरथ मुर्मु, मिठू हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.