jamshedpur rural- विधायक समीर महंती ने राजलाबांध में सोलर जलापूर्ति योजना का किया शिलान्यास

राशिफल

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत के राजलाबांध गांव के डूंगरी टोला के शिव मंदिर के सामने सोलर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति कार्य का विधायक समीर महंती ने शिलान्यास किया. मौके पर श्री महंती ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने योजना की स्वीकृति दी है.(नीचे भी पढ़े)

कहा कि सोलर बोरिंग निर्माण होने से लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा और पानी की समस्या से निजात मिलेगा. मौके पर झामुमो प्रखंड सह 20 सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, खीतीश मुंडा, अरुण बारीक, सुमित माईती, जादुपति राणा, राजीव लेंका, मिथुन कर समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!