चाकुलिया: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने पैतृक गांव चाकुओं प्रखंड के बेंद गांव में आयोजित गणेश पूजा में विधायक समीर महंती शामिल हुए. श्री महंती ने गणेश भगवान की पूजा कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की.(नीचे भी पढ़े)
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस मौके पर जहरलाल मोहंती, प्रकाश चंद्र मोहंती, लोकनाथ मोहंती, पद्युत मोहंती, जयदेव मोहंती, कल्याण महापात्र, अमीर पोलाई, मिथुन कर समेत अन्य उपस्थित थे.