spot_img

Jamshedpur-Rural : विधायक समीर महंती ने धर्मशाला में मनाया मजदूर दिवस

राशिफल

चाकुलिया : मजदूर दिवस के अवसर पर रविवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती पार्टी के कार्यकर्ताओं संग मजदूर दिवस मनाया।अवसर पर वेदी पर पुष्प अर्पित कर विधायक समीर महंती ने कहा कि मजदूर के बगैर जीवन की परिकल्पना अधूरी है। मजदूर के अथक परिश्रम से ही देश और राज्य का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि झामुमो की हेमंत सरकार मजदूरों के विकास और उत्थान के प्रति कृत संकल्पित है‌। सरकार ने मजदूर वर्ग के विकास के लिए कई योजनाएं पारित की है जिसका लाभ मजदूरों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूर संगठित रहें तभी उनका विकास संभव है।मौके पर घनश्याम महतो,समीर दास,धनंजय करूणामय,डमन माझी,राजा गोप,राजा बारिक,निर्मल महतो, साहेब राम मांडी,बलराम महतो, राहुल महतो समेत अन्य उपस्थित थे।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!