
चाकुलिया : बहरागोड़ा के विधायक समीर माहंती रांची के प्रोजेक्ट भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सौंपा ज्ञापन. मौके पर विधायक ने सीएम से क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर जल्द समाधान करने की मांग की है. वही ज्ञापन सौंपकर विधायक ने क्षेत्र के पारा शिक्षकों की समस्या और जेटेट पास उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया के मसले पर विस्तृत चर्चा की. लंबे समय से असंतुष्ट चल रहे पारा शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. वर्ष 2016 में जेटेट पास कर चुके अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियमावली 2012 के तहत काउंसिलिंग प्रक्रिया के द्वारा मेधासूची तैयार कर करने का आग्रह किया है. विधायक ने किसानों की बात करते हुए अभी तक धान के बदले पैसा न मिलने का मुद्दा को रखा, उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द किसानों को धान का भुगतान किया जाये. मुख्यमंत्री ने सभी विषयों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है. मौके पर पोटका के विधायक संजीव सरदार और झामुमो नेता कान्हू सामंत उपस्थित थे.