

चाकुलिया : चाकुलिया नया बाजार स्थित रेलवे भूमि पर बसे 55 परिवार को रेलवे ने चार फरवरी तक भूमि खाली करने का नोटिस दिया है. उसके बाद रेल भूमि पर बसे परिवारों को बसाने की दिशा में बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने पहल शुरू कर दी है. विधायक ने रेलवे भूमि पर बसे परिवारों के सदस्यों के साथ नया बाजार स्थित स्वर्णरेखा कॉलोनी में खाली प़ड़ी भूमि पर भूमिहीन विस्थापित परिवार को बसाने के लिए कॉलोनी पहुंचकर कार्यकर्ताओं के सहयोग से भूमि की नापी कर हर परिवार को बसाने की पहल शुरू कर दी है. (नीचे भी पढ़ें)


विधायक ने नया बाजार फुटपाथ पर बैठकर सब्जी, फल और मांस मछली बेचने वाले दुकानदारों को लैम्पस के समीप खाली पड़ी सरकारी भूमि पर बैठकर दुकान चलाने की बात कही है. वही रेलवे पदाधिकारियों ने आज पोकलेन उतारा है. विभाग के पदाधिकारी चार फरवरी को अपने समय सीमा के अनुरूप रेलवे भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायेंगे. रेलवे द्वारा आज पोकलेन उतारने से रेलवे भूमि पर बसे परिवारों के बीच हड़कंप है. परिवार के सदस्य अपने घर को खाली करने में जुट गये हैं.