

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की केशरदा पंचायत का विधायक समीर महंती ने दौरा किया व ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए. विधायक श्री महंती ने पंचायत के के महुली, चीराकुटी, बागड़ाचुरा, चंचलदा, केशरदा समेत अन्य गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. विधायक ने कहा कि विगत एक वर्ष से राज्य में कोरोना के कारण विकास कार्य प्रभावित हुआ है. कहा कि राज्य में समान्य स्थिति बनते ही राज्य में विकास कार्य को गति मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे राज्य का विकास होगा और लोगों को उनका हक और अधिकार मिलेगा. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वे लोगों के समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारी से मिलकर जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगे. इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, समीर दास, अजय गिरि, अन्नदा माहंती, बापी भालू, साजन बेरा, नीना महापात्र, बापी दास, गौरांग तिवारी, मिथुन कर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
