
घाटशिला : जिला समाहरणालय में दो जुलाई को सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई थी. उस बैठक में सांसद ने पांच महत्वपूर्ण सड़कों के संबंध में प्रस्ताव दिया था. जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत एनएच-33 नरगा होते हुए बाहरडीह, घाटशिला प्रखंड अंतर्गत जोड़सा पंचायत के राजाबासा मुख्य पथ से बगालडीह, पाकड़ाडीह होते हुए हलुदबनी तक, मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत उत्तरी ईचड़ा पंचायत के जादूगोड़ा मोड़ से ईचड़ा गांव तक, जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बुरुडांगा, सतगुरुमसतगुरु पुलिया से दलदली होते हुए धातकीडीह चौक तक और बागबेड़ा लाल बिल्डिंग रेलवे कॉलोनी से होते हुए घाघीडीह जेल तक और प्रेम कुंज से काली मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य कराने की बात कही थी. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा था कि जल्दी ही ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा इसका डीपीआर तैयार किया जायेगा. बुधवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के साथ जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर डीआरडीए व जिला परिषद् के कार्यपालक अभियंता ने जादूगोड़ा-ईचड़ा सड़क का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि डीपीआर तैयार है, जल्द ही निविदा निकाली जायेगी. तत्काल मिट्टी मुरमीकरण कर चलने लायक उक्त सड़क की मरम्मत की जाएगी. बरसात के बाद सड़क का कालीकरण कार्य किया जाएगा.