चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय से सटे लैम्पस परिसर में बुधवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक समीर महंती ने संयुक्त रूप से धान अधिप्राप्ति केन्द्र का उदघाटन किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि किसान बिल से किसानों को फायदा है, वह देश के किसी भी कौने में अपनी उपज को लेजाकर बेच सकते हैं. विपक्ष किसानों को दिगभ्रमित कर रही हैं कि एक्ट लागु होने से भूमि पर कारपोरेट का कब्जा होगा मंडी बंद होगे, ऐसी कोई बात नही है. कहा कि सरकार गांव में सड़क का जाल बिछाने का काम कर रही है ताकि किसान अपनी उपज को वाहनों से लेकर बाजार जा सके. कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, किसान हमारे अन्नदाता है. किसानों को उनका हक और अधिकार मिले इसके लिए केन्द्र सरकार ने कृषि बिल पारित कर किसानों को उनका हक और अधिकार देने का काम किया है. किसान मंडी में भ्रष्टाचार और बिचौलियावाद के चक्कर में ना पड़े इस उद्देश्य से किसान बिल पारित किया गया है.उन्होंने कहा कि वे उपायुक्त से मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में भी धान अधिप्राप्ति केन्द्र खोलने की बात कही है ताकि किसान अपने गांव पंचायत में ही धान बेचकर लाभान्वित हो सके. मौके पर विधायक समीर महंती ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के उत्थान के प्रति कृत संकल्पित है. सरकार केन्द्र सरकार द्वारा तय राशि के अलावे किसानों को बोनस दे रही है ताकि किसान लाभान्वित हो सके. उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला के पदाधिकारियों से मिलकर प्रखंड स्तर पर कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत कराने की बात कही है ताकि किसान सरकार की योजना का लाभ ले सके. उन्होंने किसानों से कहा कि वे लैम्पस में आकर अपनी धान बेचे ताकि किसान लाभान्वित हो सके. मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, डीसीओ अशोक तिवारी, सहायक निबंधन पदाधिकारी घाटशिला विवेक कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, सुशील शर्मा, पारथो महतो, चंदन महतो, साहेबराम मांडी, गौतम दास, मोहन सोरेन, धनंजय करूणामय, विशाल बारिक, मोहन माईति समेत अन्य उपस्थित थे.
jamshedpur-rural-चाकुलिया लैम्पस परिसर में सांसद और विधायक ने धान अधिप्राप्ति केन्द्र का किया उदघाटन, नया कृषि बिल किसानों के हित में- विद्युतवरण
[metaslider id=15963 cssclass=””]