बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के बनमाकड़ी पंचायत के भुरसान गांव के कड़िया नाला पर पुल निर्माण कार्य का सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक समीर महंती ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. मौके पर संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कड़ियानाला पर पुल निर्माण कराने की ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग आज पूर्ण हुआ है. कहा कि ग्रामीण योजना निर्माण में सहयोग करें और पूर्ण गुणवत्ता से योजना निर्माण कार्य कराएं. कहा कि पुलिया निर्माण 5.80 करोड़ की लागत से किया जाएगा.(नीचे भी पढ़े)
विदित हो कि कड़ियानाला में पानी भरने से ग्रामीणों को गांव आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. नाला पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने से लोगों में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सांसद और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, सचिव बुकाई सोरेन, बिनोद बागल, बेलबती मुर्मू, कालीपद साव, अरुण बारीक, मुखिया कड़िया हेंब्रम, सकिला हेंब्रम, देवदत्त गिरी, बीरबल बेरा, देवीलाल बेरा, सुभाष नायक, टिटून नायक, शिवशंकर बेरा, राजीव लेंका, मेघराय हेंब्रम, पद्मलोचन बेरा, मनोज जेना, सतेंद्र माईति समेत अन्य उपस्थित थे.