
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की बिरदह पंचायत के फालदोहा गांव में सांसद पुत्र कुणाल महतो ने 500 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुखिया बिश्वनाथ हांसदा के आग्रह पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया है. वे अपने पिता सांसद विधुत वरण महतो के पदचिन्हों पर चलते हुए जनता की सेवा कर प्यार और आशीर्वाद पाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र के लोगों के लिए हर सुख दुःख में हमेशा साथ खड़ा रहेंगे. श्री महतो ने कहा कि उनके पिता का कार्य क्षेत्र बढ़ जाने के कारण वे हर समय हर स्थान पर नही पहुंच पा रहे हैं. इस कारण वह अपने पिता के हाथ बटाने के लिए लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों को सहयोग कर रहे हैं. ठंड में कंबल पाकर बुजुर्गों का चेहरा खुशी से खिल उठा. इस दौरान तपन महतो,मनोरंजन महतो,चंदन महतो, पारथो महतो, मोहन सोरेन,नोनिगोपाल महतो,बाबूराम मांडी,कार्तिक महतो, बिमान महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.