चाकुलिया : पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया प्रखंड की बांकशोल गांव में विगत 9 माह से गांव के चुनाराम मुर्मू द्वारा गांव के छोटे -छोटे बच्चों को अपने आवास पर शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. चुनाराम मुर्मू कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद होने के बाद ग्रामीण बच्चों को शिक्षित बनाने का बीड़ा उठाते हुए लगातार 9 माह से शिक्षा दे रहे हैं. चुनाराम मुर्मू के कार्यो से प्रभावित होकर गांव के अन्य शिक्षित पांच युवक भी उनकी कार्यो में हाथ बटाने की उद्देश्य से विगत कुछ दिनों से बच्चों को पढ़ाने आ रहे हैं.
बांकशोल दौरे पर पहुंचे सांसद पुत्र कुणाल महतो को जब पता चला कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा विगत 9 माह से ग्रामीण बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं तो वे चुनाराम मुर्मू द्वारा संचालित पाठशाला पहुंचकर बच्चे और शिक्षकों से बात की. शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि यहां दक्षिणाशोल, बनकांटी, बांकशोल, पाकुड़िया गांव के कुल 120 बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. कुणाल महतो गांव के शिक्षित युवाओं के कार्य से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने शिक्षक और बच्चों का हौसला बढ़ाया.
कुणाल महतो ने कहा कि गांव में इस तरह के कार्य काफी सराहनीय है. कहा कि चुनाराम मुर्मू ने बच्चों के बीच शिक्षा की दीप जलाकर शिक्षित करने का काम अतुलनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि गांव के अन्य शिक्षित युवा चुनाराम मुर्मू से जुड़कर या प्रेरणा लेकर ग्रामीण बच्चों को शिक्षित बनाने का काम करे तो कोई भी ग्रामीण बच्चे शिक्षा पाने से वंचित नही रहेगा. कुणाल महतो ने चुनाराम मुर्मू की पाठशाला को चार कुर्सी, टेबल और एक अलमारी देकर आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस विद्यालय के संचालन में आगे भी हर संभव सहयोग करेंगे. मौके पर जतिन बेरा,राखाल मुर्मु, दिनेश हांसदा, निमु मुर्मु, जीवन मुर्मु, लुटिया मुर्मु, जगत हांसदा, नारायण हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.
दक्षिणाशोल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता टीम को किया पुरस्कृत : कुणाल महतो प्रखंड के दक्षिणाशोल गांव में मां शीतला क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए. प्रतियोगिता का फाइनल मैच मानुषमुड़िया और आमलागोड़ा गांव के क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता पर मानुषमुरिया की टीम ने बाजी मारी. फाइनल मैच का उदघाटन कुणाल महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बल्लेबाजी कर किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर जतिन बेरा, राखाल मुर्मु, गणेश हांसदा, सपन बेरा, बोधेन मांडी समेत अन्य उपस्थित थे.