
चाकुलिया : सांसद विद्युत वरण महतो शुक्रवार को चाकुलिया का दौरा कर तीन गांव में सांसद निधि से स्वीकृत ग्राम चौपाल योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। सांसद ने कुचियाशोली गांव के निर्मल महतो चौक पर टाटा स्टील द्वारा उपलब्ध कराए गय हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन स्वीच दबाकर किया। सर्वप्रथम संसद ने मटियाबांधी पंचायत के बासाडीहा गांव पहुंचकर ग्राम चौपाल का शिलान्यास किया, इसके पश्चात कुचियाशोली पंचायत की बहादुरपुर और सिमदी पंचायत के लोहामालिया गांव में ग्राम चौपाल का शिलान्यास किया। अवसर पर कहा कि ग्रामीणों ने कई बार उनसे ग्राम चौपाल निर्माण कराने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने सांसद निधि से योजना की स्वीकृति दी है। कहा कि ग्रामीण योजना निर्माण कराने में सहयोग करें और पूर्ण गुणवत्ता के साथ योजना निर्माण कराएं। वही कुचियाशोली चौक पर हाई मास्ट लाइट लगने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा, जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, स्वपन महतो, पारथो महतो, नोनी महतो, तापस महतो, बुबाई महतो, मोटरा महतो, दिलीप नायक, हीरा महतो, केशव नायक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।