चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत के बीरभांगा गांव निवासी दासमत मांडी के घर में विगत दिनों किसी कारण वश घर में आग लगने से घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया है. सूचना पाकर दौरे पर चाकुलिया पहुंचे सांसद पुत्र कुणाल महतो बीरभांगा गांव पहुंचकर अग्नि प्रभावित परिवार से मिलकर जानकारी ली और परिवार को नगद राशि देकर आर्थिक सहयोग किया. मौके पर पूर्व जिला परिषद् सदस्य सुनाराम हांसदा, बापी सोरेन, हरेन मांडी, राजीव पात्रा, समेत अन्य उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]