

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के जिरापाड़ा गांव निवासी कीर्तन सम्राट स्व विभूति नायक की विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था. सूचना पाकर सांसद पुत्र कुणाल महतो गांव पहुंचकर स्व विभूति नायक की पत्नी कल्पना नायक से मिलकर सांत्वना दिया और श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक सहयोग किया. विदित हो कि स्व नायक बीमारी से ग्रसित थे, उनके उपचार के लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने परिवार को इलाज कराने के लिए विगत दिनों आर्थिक सहयोग किया था. इस मौके पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, त्रिलोचन राणा, चंदन महतो, यशवंत महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]