
घाटशिला : मुसाबनी के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रधान सोरेन ने छः वर्षीय एक अनाथ बच्चे का सहारा बने है. प्रधान सोरेन उक्त बच्चे को अपने साथ अपने घर लेकर पहुंचे है. प्रधान सोरेन बच्चे की भरण पोषण और पढ़ाने-लिखाने कि जिम्मेदारी ली है. कहा कि वे बच्चे को शिक्षित बनाने के लिए स्कूल में दाखिला करायेंगे ताकि बच्चा शिक्षित हो सके. ज्ञात हो कि सुबह क्षेत्र में दौरे के क्रम में विक्रमपुर के गुमदाटोला पहुचे, उसी क्रम में ग्रामीण से बात-चीत के दौरान उक्त बच्चा वही खड़ा था. ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चा चाकुलिया के जामझुड़ी गांव का है. बचपन में ही पिता की देहांत हो गई थी और पिछले लॉकडाउन में उसकी मां उसे साथ लेकर विक्रमपुर आयी थी. वहीं उनकी मां भी बच्चे को छोड़ कर चली गई है, फिलहाल बच्चा दूर के रिश्तेदार के घर में रह रहा था. ग्रामीणों ने सोरेन से कहा कि बच्चे का अपना कोई नहीं है, वह असहाय है. बच्चे को कहीं अनाथ आश्रम में दे दीजिए. सोरेन ने त्वरित मानवता का परिचय देते हुए उक्त बच्चे को नया कपड़ा देकर और बाल काटवाकर अपने साथ बच्चे को अपने घर लाये हैं.