गालूडीह : रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चाकुलिया जाने के क्रम में गालूडीह में रुके. इस दौरान गालूडीग मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी मिले. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के पास फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि चाकुलिया के स्वामी विवेकानंद आइटीआइ में निर्मित 100 बेड वाले अनुसूचित जनजाति छात्रावास का मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को विधिवत उद्घाटन किया. इस स्वागत समारोह में महामंत्री हाराधन सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरदीप शर्मा, रामजीत मार्डी, राजाराम महतो, राजेश साह, दीपेश शर्मा, विश्वजीत पंडा, अजय अग्रवाल, समीर शी, दिनेश साहू, गोपाल पटनायक, दीपू शर्मा, मोचीराम गिरि, खेलाराम मुर्मू, स्वप्न पाल, समीर शी, शंकर कर्मकार, दुलाराम टुडू, अनिल अग्रवाल, रामचन्द्र शर्मा, अजय अग्रवाल, नादू लाल आदि उपस्थित थे.