
मुसाबनी : मुसाबनी राखा कॉपर स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मुसाबनी में चल रहे कक्षा 10 वी और 12 वी की परीक्षा का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह -अंचलाधिकारी सीमा कुमारी और परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता प्रशांत हेम्ब्रम ने किया. परीक्षा में छात्राओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो इसके लिए विशेष दिशा निर्देश वार्डन को दिया गया और समय-समय पर पानी की व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया.

इसके अतिरिक्त पदाधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण कर भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई जिसमे भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण विद्यालय की वार्डन पर नाराजगी जाहिर करते हुए भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने को कहा गया और विद्यालय की साफ-सफाई सही तरीके से रखने के लिए वार्डन को निर्देश दिया गया.