
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मध्यान भोजन योजना की स्टीयरिंग कमेटी और स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को लेकर प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक हुई. बैठक में ध्याह्न भोजन में प्रयोग होने वाले दाल तीन प्रकार के अनुपातिक ढंग से दिये जाने, मीनू के आधार पर भोजन का वितरण करने, हर हाल में माध्याह्न भोजन से पूर्व सभी बच्चों को साबुन से हाथ धुलाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही ग्रामसभा के माध्यम से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2021, जो 30 जनवरी से 13 फरवरी तक पूरे जिले में संचालित होनेवाली है, को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.