घाटशिला : मुसाबनी की बीडीओ सीमा कुमारी ने धोबनी पंचायत के राजस्व गांव काकदोहा के सुदूरवर्ती दाहीकोचा टोला का दौरा कर ग्रामीणो की समस्या से रूबरू हुई. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि गांव में बीते चार दिनों से बिजली नहीं है गांव में आने-जाने के लिए एक सड़क तक नही है.ग्रामीणों की समस्या से अवगत होने के बाद अद्योहस्ताक्षरी द्वारा सभी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन बीडीओ ने दी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया और बताया कि आगामी शुक्रवार को इस गांव में विशेष कैंप का आयोजन कर 18 प्लस लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा.
कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर वैक्सीन लेकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे. कहा कि वर्तमान समय में वैक्सीन ही इस महामारी से बचने के लिए सुरक्षा कवच है, वैक्सीन लेकर खुद भी सुरक्षित रहे और समाज को सुरक्षित बनाने में प्रशासन का सहयोग करे. इसके साथ ही बीडीओ ने गांव में मनरेगा के अन्तर्गत मेढ़ बंदीकरण, सिंचाई कुप का निर्माण किया जाएगा और 15वें वित्त आयोग से सिंचाई कूप का मरम्मत करण कराने की बात कही है. मौके पर कुछ लाभुक का जॉब कार्ड भी बनाया गया. मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,मुसाबनी मनरेगा सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक, स्वच्छ भारत मिशन के सोशल मोबिलाईजर, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समान्वयक समेत अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.