
मुसाबनी: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 को लेकर सभी बूथों पर मतदाताओं का नाम जोड़ने और त्रुटि पूर्ण मतदाता पहचान पत्र को सुधारने को लेकर 5 एवं 6 दिसंबर को शिविर लगेगा. इसमें जन साधारण को शिविर की जानकारी देने के उद्देश्य से मुसाबनी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय से मतदाता जागरूकता रथ को प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी सीमा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया जाएगा ताकि वे अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं. मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य है 1 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ना है ताकि एक भी मतदाता मताधिकार से वंचित ना रहे. साथ ही साथ जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम हटाना और किसी कारणवश किसी मतदाता के पहचान पत्र में किसी तरह की त्रुटियां है तो वे शिविर में आकर इसे सुधरवा सकते है.