घाटशिला: घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी निवासी ताराश सोरेन को झामुमो नेता कान्हू सामंत के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह आयोजित कर जेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ताराश सोरेन और उनके माता पिता को फूल माला पहनाकर और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया.कान्हू सामंत ने कहा कि मुसाबनी के सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर अपनी मेहनत और लगन से ताराश सोरेन ने जेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना ही नही उन्होंने अपने माता पिता के साथ साथ मुसाबनी का नाम भी रोशन किया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के युवा ताराश सोरेन से प्रेरित होकर वे भी मेहनत कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है. इस अवसर पर प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन,मंगल मांडी,सेवा निवृत्त शिक्षक गणेश मुर्मू,कान्हु टुडू,संजीवन पातर,ताराचंद सोरेन,सिकंदर शाह,इमरान खान,प्रियनाथ बास्के,साधु हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.