चाकुलिया: चाकुलिया में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नए सत्र के प्रारंभ होने पर बुधवार को अमित ठाकुर ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण कर विद्यालय में हवन पूजन कार्य संपन्न कराया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलाकांत प्रमाणिक ने विधिवत रूप से हवन पूजन की. हवन और पूजन कार्य में सभी आचार्य, आचार्या और विद्यालय के भैया बहनों ने भाग लिया. हवन में अपने अंदर की बुराइयों की आहुति देते हुए अपने अंदर अच्छे गुणों का समावेश करने का संकल्प लिया गया.(नीचे भी पढ़े)
प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने सभी को नए सत्र की शुभकामनाएं दी. श्री प्रमाणिक ने कहा कि विद्यालय में नए सत्र के प्रारंभ में हवन पूजन करने से सबके अंदर सात्विक गुणों का विकास होता है और भैया बहनों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करता है. कहा की हवन से वातावरण शुद्ध होता है साथ ही तनमन में पवित्रता का भाव जागृत होता है एवं अच्छे कार्य करने के लिए ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने विद्यालय के नियमावली संबंधित जानकारी दी और कहा कि भैया बहन अनुशासन में रहकर अध्ययन करें. कल से विद्यालय में विधिवत पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ होगा.(नीचे भी पढ़े)
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दास, आलोक लोधा, हार्दिक यादव, अभिभावक प्रतिनिधि रमाकांत शुक्ला, शिक्षक मनोज महतो, तापस बेरा, अरुण महतो, हरिपद महतो, दिलीप महतो, गौर हरी दास , विप्लव कुमार, शांतनु घोष ,मनीषा महतो, धरित्री महतो, नमिता राउत, बंदना दास, लक्ष्मी सिंह, सीमा पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.