खबरjamshedpur-rural-नवनिर्वाचित मुखिया दासो हेम्ब्रम का गोहालडांगा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में हुआ स्वागत,...
spot_img

jamshedpur-rural-नवनिर्वाचित मुखिया दासो हेम्ब्रम का गोहालडांगा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में हुआ स्वागत, समस्याओं से कराया अवगत

राशिफल


चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया दासो हेम्ब्रम को मंगलवार को गोहालडांगा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों ने भव्य स्वागत किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिरजा टुडू ने मुखिया के समक्ष विद्यालय की समस्याओं को रखकर समाधान कराने की मांग की. शिक्षकों ने मुखिया से कहा कि वर्तमान में विद्यालय के समक्ष लाखों की लागत से स्वीकृत भवन निर्माण अधूरा रहना सबसे बड़ी समस्या है. कहा कि भवन के कमी के कारण विद्यालय के विद्यार्थियों को पठन पाठन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर समस्या से अवगत होकर मुखिया दासो हेम्ब्रम ने कहा कि जल्द ही वे ग्रामीण और विद्यालय के शिक्षक के एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अधूरे विद्यालय भवन को पूर्ण कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि 16 जून को राज्य के सीएम हेमंत सोरेन का बहरागोड़ा आगमन है वे सभी उनके कार्यक्रम में जाकर उन्हें भी आवेदन देकर विद्यालय के विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराकर जल्द समाधान करने की मांग करेंगे.मौके पर डमन हेम्ब्रम,शंकर राणा,काला सबर समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!