Jamshedpur rural news impact- शार्प भारत की खबर का असर, बहरागोड़ा में महीनों से ठप पड़े सोलर पंप की हुई मरम्मत, ग्रामीणों में हर्ष

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत के नाकदोहा गोप टोला में निर्मित सोलर पंप महीनों से ठप होने की खबर विगत दिनों शार्प भारत पोर्टल न्यूज पर समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी ने मामले पर पहल करते हुए टोला में ठप सोलर पंप की मरम्मत कर दी है. सोलर पंप की मरम्मत होने से टोला के लोगों में खुशी का माहोल है. (नीचे भी पढ़ें)

टोला के ग्रामीणों ने कहा कि विगत कई माह से सोलर पंप खराब होने से लोगों के समक्ष पेयजल की घोर समस्या थी, ग्रामीण पीने के लिए पानी टोला से दूर जाकर ढोहकर लाते थे.सोलर पंप की मरम्मत होने पर लोगों को पेयजल की समस्या से अब निजात मिली है, पंप की मरम्मत होने पर लोगों ने विभाग के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!