खबरJamshedpur rural nh 49 accident - एनएच 49 पर ट्रेलर और टाटा...
spot_img

Jamshedpur rural nh 49 accident – एनएच 49 पर ट्रेलर और टाटा मैजिक में टक्कर, चार घायल, दो गंभीर

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 49 पर ट्रेलर और टाटा मैजिक की टक्कर में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक ओआर01जी3905 टेंट हाउस का सामान लेकर ओड़िशा के जामसोला से अपने घर भूतिया पंचायत के गदाडीहा जा रहा था. वहीं ट्रेलर एनएल014262 कोलकाता से टाटा की ओर जा रही थी. अचानक संतुलन बिगड़ने से माटिहाना स्थित भारत पेट्रोल पंप के समीप दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. (नीचे भी पढ़ें)

दुर्घटना में गमरिया पंचायत के नेडरा गांव निवासी कुशल बेसरा (17), भीम बेसरा (28) और माटियाल गांव के श्रीराम मुर्मू (18), गोहलामारा गांव के बलिया हांसदा बुरी तरह से घायल हो गए है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से निजी वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुशल बेसरा और श्रीराम मुर्मू की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरिपदा रेफर कर दिया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!