चाकुलिया: चाकुलिया पंचायत के लोहामलिया गांव में महिलाओं की मांग पर शिव मंदिर का शेड निर्माण बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने निजी स्तर से मंदिर परिसर में शेड बनाने की व्यवस्था की है. मंगलवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मांडी के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने कार्य का शुभारंभ करवाया. मंदिर परिसर में शेड निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. इस अवसर पर जिला सह सचिव धनंजय करुणामय, निर्मल महतो, राजू हांसदा , बबलू मुर्मू, कालीदास हेम्ब्रम, राजू कर्मकार, ग्रामीण संतोषी नायक, सुमित्रा नायक, रूपोशी कर्मकार, अनीता नायक, सविता देवी ,उमा चक्रवर्ती, बनलता पात्र ,गायत्री नायक समेत अन्य उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]