Jamshedpur rural- विधायक समीर महंती की अनुशंसा पर 15 विद्यालय के नये भवन निर्माण को मिली स्वीकृति, लोगों में हर्ष

राशिफल

बहरागोड़ा: विधायक समीर महंती ने बहरागोड़ा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र के दौरे के क्रम में पाया था कि कही विद्यालय भवन नहीं है तो कहीं भवन जर्जर, इससे विद्यार्थियों को पठन पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्री महंती ने वैसे 15 विद्यालय को चिन्हित कर विद्यालय भवन निर्माण के लिए अनुशंसा की थी. जिसकी डीएमएफटी मदद से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उन विद्यालयों के भवन निर्माण एवं जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार करने की स्वीकृति मिल गई है. विधायक ने कहा कि सभी योजनाओं की निविदा निकाली गई है और जल्द ही सरकारी प्रक्रिया पूरी कर विद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. (नीचे भी पढ़े)

कहा कि भवन बनने से विद्यार्थियों को पठन पाठन करने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि पीएस खाड़बंधा, पीएस कुचियाशोली, राजाबासा, पुखरिया, आमडांगरा, गोदराशोल, गोदराशोल, डीपीईपी पीएस बड़शोल, मौदा ओड़िया स्कूल, बालिका मीडिल स्कूल बहरागोड़ा,उच्च विद्यालय बहरागोड़ा परिसर स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास में 25 शैय्या वाला बालक छात्रावास का जीर्णोद्धार कार्य समेत अन्य योजनाओं की स्वीकृति मिली है. बहरागोड़ा विस क्षेत्र के 15 विद्यालय के विद्यालय भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से लोगों में हर्ष है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!