चाकुलिया: पश्चिम बंगाल के खेमाशुली में कुड़मी समाज के लोगों द्वारा कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने और कुड़मी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर विगत दिनों चाकुलिया निवासी सिद्धांत बापी पानी द्वारा सोसल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने से चाकुलिया के कुड़मी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार की रात समाज के लोगों ने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था. समाज के लोगों की मांग थी कि सिद्धांत बापी पानी सार्वजनिक रूप से समाज से अपने टिप्पणी पर माफी मांगे या प्रशासन कार्रवाई करें. शनिवार को भी सोसल मीडिया पर टिप्पणी का दौर जारी रहा इससे कुड़मी समाज के लोग आक्रोशित हो उठे और साम में डाकबंगला में बैठक कर मामले की चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया की समाज के लोग थाना पहुंचकर उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई की जानकारी लेने का निर्णय लिया गया. (नीचे भी पढ़े)
डाकबंगला से कुड़मी समाज के लोग जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे. समाज के एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव से मिलकर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने प्रतिनिधि मंडल को बताया की उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. कहा की जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी. प्रतिनिधि मंडल के सदस्य इससे नाखुश होकर मांग किया की पुलिस उक्त युवक पर कार्रवाई करें अन्यथा सार्वजनिक रूप से उक्त युवक से माफी मंगवाएं बात कहकर प्रतिनिधि मंडल थाना से बाहर निकल आए. प्रतिनिधि मंडल के बाहर आते ही थाना परिसर के बाहर खड़े दर्जनों समाज के लोगों ने पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्रवाई की जानकारी ली,जब समाज के लोगों को पता चला की प्रशासन द्वारा अबतक उक्त युवक पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है तो समाज के लोग थाना के बाहर जमकर नारेबाजी की और आक्रोशित लोग वहां से पेदल ही जुलूस के शक्ल में पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पहुंचकर सड़क पर बैठकर धालभूमगढ़ – बेंद मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम स्थल पर कुड़मी समाज के लोगों ने मांग किया की जबतक सिद्धांत बापी पानी सार्वजनिक रूप से समाज से माफी नही मांगता है या प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तबतक समाज के लोग आंदोलन करेंगे और सड़क जाम रहेगा. (नीचे भी पढ़े)
समाचार लिखे जाने तक जाम स्थल पर बैठे समाज के लोगों को प्रशासन द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है और सड़क पर आवागमन प्रभावित है.वही सिद्धांत बापी पानी को पुलिस थाना में लाकर उससे पुछताछ कर रही है. बापी पानी से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नही लिखा जा सका है.मौके पर हरमोहन महतो,लालटू महतो,हरिशंकर महतो,सपन महतो, विकास महतो, नरेंद्र महतो,पंकज महतो, मनोरंजन महतो, शंखदीप महतो,चंदन महतो,छोटू महतो,बासु महतो,विजय महतो,तारक महतो,निर्मल महतो, बलराम महतो समेत अन्य उपस्थित थे.