चाकुलिया: पंचायत चुनाव में इस वर्ष प्रखंड के बड़ामारा पंचायत से मंगल हांसदा मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. विदित हो कि मंगल हांसदा झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता है और वे विधायक समीर महंती के काफी करीबी है. मंगल हांसदा ने पंचायत चुनाव को लेकर जोर लगा दिया है. वे लगातार अपने पंचायत क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. जहां उन्हें लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. कहा कि वे शुरू से ही राजनीति से जुड़े हुए हैं और आम लोगों की काफी सेवा किया है उनके कार्य को देखते हुए लोग पंचायत चुनाव में काफी समर्थन कर रहे हैं.