चाकुलिया: पंचायत चुनाव में इस वर्ष चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही पूर्व मुखिया लक्ष्मीरानी हांसदा ने अपनी चुनावी अभियान तेज कर दिया है. वे चुनाव प्रचार प्रसार में खुब पसीना बहा रही है. लक्ष्मीरानी चिलचिलाती धूप में भी गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क कर अपने समर्थन में उनके चुनाव चिन्ह बेल्ट पर वोट देने कि अपील कर रही है. लक्ष्मीरानी हांसदा ने कहा कि वे चुनाव जीतकर पंचायत में सर्वांगीण विकास करने के साथ साथ शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव लाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर वे लगातार क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क कर रही है और लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.