jamshedpur-rural-पंचायत चुनाव की चौपाल,बस आज की रात है… कल हम कहां तुम कहां

राशिफल

चाकुलिया: पंचायत चुनाव की शोर गुल थमते ही सभी प्रत्याशी अपने अपने पंचायत में बैठकर आज की रात पंचायत की रखवाली की रणनीति बना रहे हैं यह देख मंगरूआ ठुमक ठुमक के नाचते हुए गुनगुनाने लगा बस आज की रात है…कल हम कहां तुम कहां,तभी उस्ताद वहां आ पहुंचे और मंगरूआ से कहने लगे आरे मंगरूआ अभी चुनाव भी पुरा नही हुआ है और ना ही कोई प्रत्याशी की जीत की घोषणा हुई है तो फिर तू ई का गाना गाकर ठुमका लगा रहा है.मंगरूआ कहने लगा आरे उस्ताद ई नईखे जानत का कि यहां के लोग चुनाव के पहली रात बाउरी रात कहत है और सभी गांवन के लोग बड़कन नेतावन के गांव आवे के बेसब्री से इंतेजार करे लें लोग की नेतवन लोग गांव आईहे लोग और हड़िया के चावल और एम विटामिन बांटी लोग. ई रात भर एम बिटामिन से गांव के गांव पलटी मार देवे ला लोग,सो इहे खातिर हम गावत बानी की बस आज की रात है.. कल हम कहां तुम कहां ताकी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनकर समर्थक लोग रातभर जाग कर अपन वोट की रक्षा करस लोग ना त उनकर 10-12 दिन के मेहनत पर आज एक ही रात में एम विटामिन पानी फेर दिही कहते हुए मंगरूआ आगे बढ़ गया.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!