चाकुलिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में शनिवार को घाटशिला अनुमंडल के डुमरिया,मुसाबनी, घाटशिला और गुड़ाबांदा प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. सुरक्षा की दृष्टि कोण से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी. मतदाता भी निर्भिक होकर अपने घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. प्रथम चरण मतदान में सर्वाधिक वोट नक्सल मुक्त गुड़ाबांदा प्रखंड में 70.04 प्रतिशत मतदान हुआ. वही डुमरिया प्रखंड में 68.62 प्रतिशत,मुसाबनी प्रखंड में 63.21 प्रतिशत और घाटशिला प्रखंड में 66 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. प्रथम चरण मतदान में शहर पर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता भारी पड़े.(नीचे भी पढे)
इस चिलचिलाती धूप में शहरी मतदाता घरों में दुबके रहे वही डुमरिया और गुड़ाबांदा के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया. गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह था. सुबह से ही मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचना प्रारंभ कर दिया था. प्रखंड के बीहड़ इलाकों में भी मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. कड़ी धूप की परवाह किए बगैर मतदाता पैदल ही चलकर मतदान केंद्र पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया. मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क थे हर बूथ पर मतदाता और मतदान कर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी.