घाटशिला: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान की गिनती गुरूवार को संपन्न हुई. मुसाबनी प्रखंड के अंश 19 से जिला परिषद पद पर चुनाव लड़ी लक्ष्मी मुर्मू ने 1959 वोट लाकर चुनाव जीत लिया है. लक्ष्मी मुर्मू के चुनाव परिणाम आते ही उनके समर्थक खुशी से झूम उठे.(नीचे भी पढ़े)
वही घाटशिला प्रखंड के अंश 15 से दोबारा देवयानी मुर्मू जिला परिषद चुनी गई. इस चुनाव में उन्हें 14456 वोट मिले है.देवरानी मुर्मू की चुनाव परिणाम आते ही उनके समर्थक खुशी से झूम उठे और एक दुसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.