

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बिरदोह पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य कल्पना माहली इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही है. कल्पना माहली को बैलून(गुब्बारा) चुनाव चिन्ह मिला है. श्रीमती माहली ने गुरुवार को अपने गांव रेंगड़पहाड़ी गांव से चुनावी अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर पंचायत के विकास को गति देने में मौका दें. (नीचे भी पढे)
कहा कि चुनाव जीतकर वे पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ पंचायत में सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा की सभी लोग आगामी 19 मई गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में चाकुलिया प्रखंड के बिरदोह पंचायत में होने वाले मतदान में मताधिकार का प्रयोग करें. कल्पना माहाली ने ग्रामीणों से गुब्बारा(बैलून) छाप पर वोट देकर पंचायत के चंहुमुखी विकास के लिए पुन सेवा करने का मौका देने की अपील की है.