चाकुलिया: पंचायत चुनाव में इस बार लोधाशोली पंचायत से मुखिया पद पर गांव की एमए पास बहू पंडगी टुडू मुखिया का चुनाव लड़ेंगी. पुंडगी टुडू के चुनावी मैदान में आने से क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है. वही पुंडगी ने कहा कि चुनाव को लेकर वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही है और उन्हें चुनाव में लोगों का काफी समर्थन भी मिल रहा है. कहा कि पंचायत से शिक्षित उम्मीदवार होने के नाते पंचायत में उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है.