

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के अंश 24 दक्षिण से जिला परिषद का चुनाव लड़ रही रायदे हांसदा को चुनाव में ऑटो (टेंपो ) चुनाव चिन्ह मिला है. रायदे हांसदा चुनाव में अपने समर्थन में वोट देने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांव और टोला में जाकर डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों से अपने समर्थन में वोट देने की अपील कर रही है. कहा कि उनके चुनाव चिन्ह क्रमांक संख्या 2 ऑटो छाप पर अपना बहुमूल्य वोट देकर उन्हें विजयी बनायें. श्रीमती हांसदा ने कहा कि वे क्षेत्र का विकास और बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दा पर वे चुनाव लड़ रही है. (नीचे भी पढ़े)
चुनाव जीती तो वे अपने क्षेत्र में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों को उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगी. ज्ञात हो कि रायदे हांसदा पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा के कर्मठ नेता सह सांसद प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा की पत्नी है. सुनाराम हांसदा क्षेत्र के लोगों के बीच अपनी सेवा भाव और कार्यो से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिससे पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी रायदे हांसदा को काफी समर्थन मिल रहा है.